दुनिया में कई ऐसी खतरनाक, डरावनी और भूतिया जगह हैं, जिनके बारे में इंसान जान नहीं पाया है या जानने की इच्छा नहीं रखता है, क्योंकि इन जगहों पर वह कभी जाना नहीं चाहता. दुनिया में इस तरह का एक आइलैंड मौजूद है, जिसको काफी डरावना माना जाता है. आइए जानते हैं, कौन सी है, वह जगह.
इटली अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में फेमस है. इसकी सदियों पुराने शहर, संस्कृति और नजारे देखकर दुनिया भर के लोग यहां पर बरबस ही खींचे चले आते हैं, लेकिन इसी देश का एक और पहलू है. इसका नाम पोवेग्लिया आइलैंड (Poveglia Island) है. इस आइलैंड से जुड़ी काफी डरावनी (Italy Ghost Island) हैं.
इसे दुनिया का सबसे ज्यादा डरावना आइलैंड भी कहा जाता है. इस जगह को 54 साल से पूरी तरह बंद रखा गया है. यहां टूरिस्टों का आना मना है. इस जगह पर 1930 के आसपास एक मेंटल हॉस्पिटल चला करता था. कहा जाता है कि हॉस्पिटल के एक डायरेक्टर ने ऊंचे टावर से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
पोवेग्लिया आइलैंड वेनि और लिडो शहर के बीच में है. कहा जाता है कि यहां रखे जाने वाले मानसिक रोगियों पर कई तरह के प्रयोग किए जाते थे. मेंटल हॉस्पिटल के बाद यहां कुछ दिनों तक नर्सिंग होम भी चलाया गया, लेकिन 1968 से इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया.
बताया जाता है कि 14वीं सदी में यहां प्लेग महामारी फैली और करीब 1 लाख 60 हज़ार लोगों की जान चली गई. इसके बाद सभी शवों को जलाकर दफना दिया गया था. तब से इस जगह को शापित और भूतिया माना जाता है. पिछले 54 साल से यहां कोई नहीं गया है. साल 2015 में इसे रिडेवलेप करने की कोशिश की गई थी. यहां पर लग्जरी रिजॉर्ट बनाने की बात भी सामने आई, लेकिन बात नहीं बन पाई.
इस आइलैंड पर कोई भी संस्था लंबे समय तक नहीं चलती है. यहां पर कोई काम नहीं हो सकता है. यहां पर अक्सर हैरतअंगेज घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में इस आइलैंड को बंद कर दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़