बर्लिनः जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल से आज बर्लिन के पास उनके आधिकारिक अतिथि गृह में निजी रात्रिभोज पर अनौपचारिक बातचीत के लिए मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों के बीच ‘‘बहुत अच्छी बातचीत’’ हुई. जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के महल ‘श्लॉस मीजबर्ग’ के बाग में खिली धूप में दोनों नेता साथ में टहले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक ‘श्लॉस मीजबर्ग’ की आगंतुक पुस्तिका में मोदी के हस्ताक्षर करने के साथ शुरू हुई. बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘चांसलर मर्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.’’ बैठक को एक बेहद अनौपचारिक मामला बताया गया. मोदी के दो दिन के जर्मनी के दौरे के औपचारिक कार्यक्रम आज से शुरू होंगे. 



 


विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आलीशान महल के बाग में दोनों नेताओं के आपस में बातचीत के दौरान ली गयी तस्वीरें डालते हुए कहा, ‘‘एक सार्थक भागीदारी का बंधन. चांसलर मर्केल ने निजी रात्रिभोज से पहले श्लॉस मीजबर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की.’’ इसी बीच, मोदी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ मंत्री भी अपने जर्मन समकक्षों से बातचीत कर रहे हैं.


 



इन मंत्रियों में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर शामिल हैं.


(एजेंसी इनुपट के साथ)