PM Modi France Visit 2023: फ्रांस दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने दुनिया को फिर बताया भारत का सामर्थ्य, भारतवंशियों से की ये बड़ी अपील
Advertisement
trendingNow11778695

PM Modi France Visit 2023: फ्रांस दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने दुनिया को फिर बताया भारत का सामर्थ्य, भारतवंशियों से की ये बड़ी अपील

India France Latest Updates: अपने 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात पेरिस में भारतवंशियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के जरिए दुनिया को एक बार फिर भारत के सामर्थ्य से परिचित करवाया. 

 

PM Modi France Visit 2023: फ्रांस दौरे पर पहुंचे PM मोदी ने दुनिया को फिर बताया भारत का सामर्थ्य, भारतवंशियों से की ये बड़ी अपील

PM Modi France Visit 2023 Latest Updates: फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बास्टील डे परेड में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस पहुंचे हुए हैं. वे आज यानी 14 जुलाई के पेरिस में होने परेड के खास मेहमान होंगे. इससे पहले गुरुवार को दिन में कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर रात उन्होंने पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशों की दोस्ती, दुनिया में भारत के बढ़ते कद, बदले वर्ल्ड ऑर्डर में भारत की भूमिका समेत कई मुद्दों पर अपनी बात कही. उनके संबोधन के दौरान कई बार सदन तालियों से गूंजा और भारतवंशियों ने भारत मां के जयकारे लगाए. 

'दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक'

पीएम मोदी ने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी. मैं शुक्रवार को अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा. ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतीक है.'

पीएम मोदी ने भारत- फ्रांस (PM Modi France Visit 2023) के बीच बढ़ रहे सहयोग पर कहा, 'दोनों देशों के लोगों के बीच का कनेक्ट होना इस साझेदारी का सबसे मजबूत आधार है. यहां पर नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है तो भारत में लोग बोज्यू इंडिया का आनंद उठाते हैं.'

'पंजाब रेजिमेंट आज करेगी पेरिस में कदमताल'

वर्ष 2015 में किए गए अपने फ्रांस दौरे की याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'उस वक्त जब मैं फ्रांस के दौरे पर आया था तो पहले विश्व युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. उस युद्ध में भारत की पंजाब रेजीमेंट के बहादुर सैनिकों ने भी अपनी जिंदगी कुर्बान की थी. अब फ्रांस के नेशनल डे पर वही रेजीमेंट फिर से परेड का गौरव बढ़ाने आई है. यह एक इमोशनल पल है और मैं इसके लिए फ्रांस का शुक्रिया अदा करता हूं.'

भारत की सांस्कृतिक विविधता की बात करते हुए पीएम मोदी  (PM Modi France Visit 2023) ने कहा, 'भारत में लगभग 100 से ज्यादा भाषाएं पढ़ाई जाती हैं. दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल है और वह भारत की भाषा है. इससे बड़ा गर्व क्या हो सकता है. हाल में विंबलडन ने चैंपियन रोजर फेडरर की एक फोटो शेयर करके कैप्‍शन में लिखा था- थलाइवा. थलाइवा एक तमिल शब्‍द है जिसे भारत में सुपरस्टार रजनीकांत के लिए इस्तेमाल किया जाता

है.' 

'भारत में चंद्रयान- 3 की लॉन्चिंग का रिवर्स काउंटिंग'

भारत-फ्रांस की दोस्ती पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस सदी में दुनिया टेक्नोलॉजी और टैलेंट के दम पर ही आगे बढ़ेगी. भारत और फ्रांस के बीच बढ़ती साझेदारी का भी यही बड़ा आधार है. थुंबा में जब हमारे रॉकेट स्टेशन के निर्माण की बात आई तो वह पहला देश फ्रांस ही था, जो मदद के लिए सबसे पहले आगे आया. उसके बाद से दोनों देश काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं. आज हम एक-दूसरे के सैटेलाइट्स लॉन्च कर रहे हैं. आपको ये जानकर खुशी होगी कि अब जब मैं आपसे स्पेस सैटेलाइट की बात कर रहा हूं तो भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज शुरू हो चुकी है.'

भारतवंशियों से की ये बड़ी अपील

भारत में हो रही डिजिटल क्रांति की बात करते हुए पीएम  (PM Modi France Visit 2023) ने भारतवंशियों से कहा, 'आप अगली बार जब भी भारत आएं तो एक भी पैसा जेब में लिए बगैर आप पूरा हिंदुस्तान घूम लेंगे. आपको अपने मोबाइल में केवल UPI ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप बिना कैश के भी आसानी से गुजारा कर सकते हैं. अब यही UPI फ्रांस में लॉन्च होने जा रहा है. इसके लिए फ्रांस की सरकार से समझौता हो चुका है. इसके बाद आप फ्रांस में भारतीय रुपये में खरीदारी कर सकेंगे.' 

दुनिया को फिर बताया भारत का सामर्थ्य

दुनिया में भारत के बढ़ते सामर्थ्य से परिचित कराते हुए पीएम मोदी  (PM Modi France Visit 2023) ने कहा, 'आज दुनिया नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ रही है. भारत इन दिनों जी-20 का अध्यक्ष है. पहली बार दुनिया देख रही है कि किसी देश की अध्‍यक्षता में उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्‍यादा बैठकें हो रही हैं. इन बैठकों के जरिए पूरी दुनिया को भारत को देखने-समझने का मौका मिल रहा है. इस समय पूरा जी-20 ग्रुप भारत के सामर्थ्‍य को देखकर मंत्रमुग्‍ध है.' 

भारतवंशियों को भारत मां का प्रतिनिधि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनियाभर में बसे भारतवंशियों की सुविधा और सुरक्षा उनके लिए उतनी ही प्राथमिकता है, जितनी भारत में बसे भारतीय. अब वक्त आ गया है कि भारतवंशी अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए कुछ करें. आप अपने फ्रेंच मित्रों को भारत की यात्रा के लिए प्रेरित करें. ऐसा करने से न केवल दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़ेगा बल्कि दोनों देशों के बीच संबंध भी मजबूत होंगे.' 

Trending news