Quran Again Burnt: रमजान में फिर जलाई गई कुरान, तुर्की के झंडे में भी लगाई आग; भड़के मुस्लिम देशों ने की कार्रवाई की मांग
topStories1hindi1629216

Quran Again Burnt: रमजान में फिर जलाई गई कुरान, तुर्की के झंडे में भी लगाई आग; भड़के मुस्लिम देशों ने की कार्रवाई की मांग

Quran Burnt in front of Turkish Embassy: मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान में एक बार फिर कुरान जलाने की घटना सामने आई है. एंटी-मुस्लिम संगठन के सदस्यों ने कुरान के साथ ही तुर्की दूतावास के झंडे को भी आग लगा दी. 

Quran Again Burnt: रमजान में फिर जलाई गई कुरान, तुर्की के झंडे में भी लगाई आग; भड़के मुस्लिम देशों ने की कार्रवाई की मांग

Quran Burnt Again in Front of Turkish Embassy in Denmark: दुनियाभर में मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. इसी बीच यूरोपीय देश डेनमार्क में फिर से मजहबी किताब कुरान को जलाने की घटना सामने आई है. डेनमार्क के धुर दक्षिणपंथी समूह Patrioterne Gar ने तुर्की के दूतावास के सामने इकट्ठे होकर न केवल कुरान (Quran) में आग लगा दी बल्कि तुर्की का झंडा भी जला दिया. घटना शुक्रवार की है. इस घटना के बाद तुर्की, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों में कड़ा विरोध जताया है. 


लाइव टीवी

Trending news