एक ऐसा देश जहां बुजुर्ग सबसे अधिक कर रहे हैं आत्महत्या, जानिए क्या है वजह
Advertisement
trendingNow1426227

एक ऐसा देश जहां बुजुर्ग सबसे अधिक कर रहे हैं आत्महत्या, जानिए क्या है वजह

संगठन ने देश में तेजी से बढ़ती बुजुर्गों की आबादी को देखते हुए साठ साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिये मजबूत सहयोगी तंत्र विकसित करने पर बल दिया.

सिंगापुर में उम्रदराज लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.(फाइल फोटो)

सिंगापुर: सिंगापुर में पिछले साल बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा खुदकुशी करने के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है. एक गैर सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी.  संगठन ने देश में तेजी से बढ़ती बुजुर्गों की आबादी को देखते हुए साठ साल से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिये मजबूत सहयोगी तंत्र विकसित करने पर बल दिया. खुदकुशी की घटनाओं को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने वाले संगठन समेरिटन्स ऑफ सिंगापुर (एसओएस) ने कहा कि परिवार पर बोझ बनने का डर, सामाजिक रूप से कटाव, शारीरिक अक्षमता और गिरता मानसिक स्वास्थ्य बुजुर्गों के सामने आने वाली सबसे सामान्य चुनौतियां हैं.

लगातार कम जन्मदर और बढ़ते जीवनकाल के साथ समृद्ध सिंगापुर में उम्रदराज लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसे एक ‘‘जनसांख्यिकी टाइम बम’’ करार दिया जा रहा है. एसओएस ने अपनी वेबसाइट पर डाले गए एक बयान में कहा कि वर्ष 2017 में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों द्वारा खुदकुशी किये जाने के मामले बढ़कर 129 हो गए जो एक रिकॉर्ड है तथा साल में सामने आए कुल खुदकुशी के मामलों का 36 फीसदी है. 

fallback

विश्व के सबसे उम्रदराज महिला 'देवी' का 117 साल की उम्र में निधन
विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का ओहदा प्राप्त करने वाली 117 साल की जापानी महिला का निधन हो गया. चियो मियाको का रविवार को निधन हो गया था. उनके निधन की पुष्टि उनके गृह प्रांत कानागावा की ओर से आज की गई. दो मई 1901 को जन्मी मियाको अप्रैल में विश्व की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनीं . इससे पहले यह रिकॉर्ड किकाई द्वीप की नाबी ताजिमा के पास था जिनका निधन भी 117 साल की उम्र में हुआ था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक मियाको का परिवार उनको ‘देवी ’ बुलाता था और उन्हें एक बातूनी व्यक्ति के तौर पर याद करता है जो धैर्यवान और दूसरों के प्रति उदारता का भाव रखती थीं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनके इस खिताब को प्रमाणित किया था. गिनीज ने उनके बाद इस खिताब के अगले दावेदार के नाम की पुष्टि अभी नहीं की है. स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद जापान की नई सबसे उम्रदराज व्यक्ति 115 साल की एक महिला काने तनाका हैं. 

दुनिया के सबसे बूढ़े व्यक्ति का हुआ निधन
इससे पहले अगस्त 2017 में इस्राइली मीडिया ने खबर दी थी कि गिनीज विश्व रिकार्ड में पिछले साल विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाले इस्राइल के यिसराइल क्रिस्टल का 113 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अगले महीने यिसराइल 114 साल के होने वाले थे, लेकिन इससे 1 महीने पहले ही उनका निधन हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार में उनके दो बेटे, 9 पोते पोतियां और 32 परपोते पोतियां हैं. मार्च 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर जोड़ा गया.  क्रिस्टल वॉरसा के दक्षिण पश्चिम में 90 मील की दूरी पर स्थित जरेव गांव में 1903 में पैदा हुए थे.

क्रिस्टल ने प्रथम विश्व युद्ध में ही अपने माता पिता को खो दिया था. इसके बाद वे लॉड्ज चले आए. यहां 1939 में नाजियों के आक्रमण के बाद उनके परिवार को लॉड्ज की यहूदी बस्ती ले जाया गया. क्रिस्टल की पत्नी की भी औशविट्ज में हत्या कर दी गई थी. 1950 में वे अपनी दूसरी पत्नी और अपने बच्चों के साथ इजरायल चले आए थे.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news