पहले केमिकल फोर्स चीफ की हत्या, अब ड्रोन से 9/11 जैसा अटैक... पुतिन को यूक्रेन युद्ध में सबसे बड़ा सदमा
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन ने ड्रोन्स के जरिए रूस के कजान शहर में रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया है. तीन दिन पहले, मास्को में टॉप रूसी जनरल और केमिकल वेपंस चीफ इगोर किरिलोव को मौत के घाट उतार दिया गया था. हालिया घटनाक्रम से, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी.
Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद शायद पहली बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तनाव महसूस कर रहे होंगे. पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम ही ऐसा रहा है. शनिवार की सुबह, यूक्रेन के कई ड्रोन रूस के कजान शहर में आवासीय इमारतों को निशाना बनाने लगे. यह इलाका युद्ध के अग्रिम मोर्चे से 1,000 किलोमीटर दूर है. अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की तर्ज पर ड्रोन्स इमारतों से जा टकराए. पुतिन के लिए यह ड्रोन हमला दोहरे आघात की तरह आया. वह अपने केमिकल हथियारों के प्रमुख की हत्या से निपट ही रहे थे कि यूक्रेन ने ड्रोन्स से धावा बोल दिया. बुधवार को खबर आई थी कि यूक्रेन ने मास्को में लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव को मार दिया है. यह यूक्रेन की SBU खुफिया सेवा द्वार मास्को में अंजाम दी गई अपनी तरह की सबसे चर्चित हत्या थी.
पुतिन को एक के बाद एक झटका दे रहा यूक्रेन
यूक्रेनी ड्रोन्स के हमला होते ही कजान के हवाई अड्डे पर उड़ानें रोक दी गईं. शनिवार और रविवार को होने वाले सभी सामूहिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं. यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा नीति के हिसाब से, इन हमलों की पुष्टि नहीं की है. शुक्रवार को भी यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र के एक कस्बे पर अमेरिकी मिसाइलों से हमले किए थे, जिसमें एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: रूस के जिस शहर में हुआ था BRICS, यूक्रेन ने उसी कजान में किया 9/11 जैसा अटैक, ड्रोन से बिल्डिंग पर हमला
रूस ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला शुक्रवार को रोस्तोव सीमा क्षेत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले के जवाब में किया गया.
मॉस्को में मंगलवार को बम विस्फोट में लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत हो गई थी. बम उनके अपार्टमेंट की इमारत के बाहर एक स्कूटर में लगाया गया था. इससे एक दिन पहले यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने किरिलोव पर आपराधिक आरोप लगाए थे. यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा सेवा ने इस हमले को अंजाम दिया. किरिलोव सेना के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख थे. हमले में उनके सहायक की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 'पोर्न से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो...' व्लादिमीर पुतिन ने क्या कह दिया
क्या यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं पुतिन?
राष्ट्रपति पुतिन का मानना है कि रूस को यूक्रेन पर पहले ही 'पूर्ण पैमाने पर आक्रमण' शुरू कर देना चाहिए था. उन्होंने गुरुवार को सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कबूली कि रूस को युद्ध के लिए बेहतर तैयारी करनी चाहिए थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए वह बातचीत और समझौता दोनों के लिए तैयार हैं.
रूसी नेता ने समझौता करने की इच्छा जताई, मगर यह नहीं बताया कि इन समझौतों में क्या शामिल हो सकता है. उनका यह बयान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के लिए संभावित खुलेपन का संकेत देता है. उन्होंने कहा, 'राजनीति समझौता करने की कला है... हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौता दोनों के लिए तैयार हैं.' (एजेंसी इनपुट्स)