Russian Ukraine War: 15 साल के यूक्रेनी बच्चे ने रूसी सेना को पहुंचाया भारी नुकसान, इस टेक्निक से नष्ट किए 20 टैंक
Advertisement
trendingNow11219031

Russian Ukraine War: 15 साल के यूक्रेनी बच्चे ने रूसी सेना को पहुंचाया भारी नुकसान, इस टेक्निक से नष्ट किए 20 टैंक

Russian Ukraine War News: रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. इस दौरान दोनों ही पक्षों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग हीरो के तौर पर उभरे हैं. ऐसा ही एक 15 साल का बच्चा है, जो यूक्रेन के लिए हीरो की भूमिका निभा रहा है.

Russian Ukraine War: 15 साल के यूक्रेनी बच्चे ने रूसी सेना को पहुंचाया भारी नुकसान, इस टेक्निक से नष्ट किए 20 टैंक

Russian Ukraine War Update: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण 100 दिनों से अधिक समय से चल रहा है. यह जंग अब तक कई अनकही त्रासदियों को देख चुका है. हालांकि, युद्ध में कई वीर योद्धाओं की कहानियां भी सामने आई हैं. ऐसी ही एक कहानी 15 साल के एंड्री पोक्रासा और उनके पिता स्टानिस्लाव की है.

ड्रोन का इस्तेमाल

एंड्री पोक्रासा और उनके पिता रूसी सेना के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. यूक्रेनी राजधानी कीव के बाहरी इलाके में रहने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी ने रूसी टैंकों की आवाजाही का पता लगाने के लिए एक छोटे ड्रोन का इस्तेमाल किया और डेटा को यूक्रेनी सैनिकों को भेज दिया.

देश को मिल रही मदद

पिता और पुत्र की इस जोड़ी की मदद की वजह से यूक्रेन ने कई सफल मिशन को अंजाम दिया. एंड्री ने रूसी हमले के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि ये मेरे जीवन के सबसे डरावने पल थे. हमने यूक्रेन के सशस्त्र बलों को दुश्मनों की फोटो और उनके लोकेशन के बारे में जानकारी दी. इसके उनको दुश्मनों पर हमला करने में मदद मिली.

एंड्री उड़ाता है ड्रोन

एंड्री के पिता स्टानिस्लाव ने कहा कि मैं केवल ड्रोन उड़ाने की प्रक्रिया में मदद करता हूं. असल में एंड्री ही ड्रोन को ऑपरेट करता है. मैं भी ड्रोन उड़ा सकता हूं, लेकिन मेरा बेटा बेहतर करता है. ऐसे में हम दोनों ने डिसाइड किया कि एंड्री ही ड्रोन का संचालनत करेगा.

20 टैंकों को किया बर्बाद

एंड्री ने कहा कि जब रूसी सेना कीव के पश्चिमी हिस्से में उनके गांव पहुंचे तो उन्होंने बिना सोचे कि इसका आने वाले समय पर क्या असर पड़ेगा, ड्रोन से दुश्मन सैनिकों की जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दी. एंड्री के अनुसार, इस जानकारी के दम पर रूसी सेना के लगभग 20 टैंक नष्ट हो गए थे.
LIVE TV

Trending news