लंदन: ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर पड़े मिलने से सनसनी फैली हुई है. इन दस्तावेजों में एक युद्धपोत और ब्रिटेन की सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं थी. ब्रिटेन की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.


पिछले सप्ताह खो गए थे दस्तावेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी ने पिछले सप्ताह इन दस्तावेजों को कहीं खो दिया था. मंगलवार सुबह केंट एरिया के एक बस स्टॉप के पीछे कीचड़ वाले स्थान पर ये दस्तावेज मिले. इन दस्तावेजों में क्रीमिया तट के पास यूक्रेन के जल क्षेत्र से युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर के गुजरने पर रूस की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में चर्चाओं का जिक्र था. 


वहीं एक दस्तावेज में अफगानिस्तान में इस साल अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो का अभियान खत्म होने के बाद वहां ब्रिटेन की सेना की संभावित मौजूदगी की योजनाओं पर चर्चा दर्ज थी. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


काला सागर में रूसी प्रतिक्रिया भी दर्ज थी


रिपोर्ट के मुताबिक केंट एरिया में एक व्यक्ति ने जब कीचड़ में ये संवेदनशील दस्तावेज पड़े देखे तो उसने बीबीसी से संपर्क किया. बीबीसी के अनुसार रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में ये दस्तावेज बनाए गए थे. दस्तावेज (Confidential Documents) में कहा गया था कि ब्रिटिश विध्वंसक पोत एचएमएस डिफेंडर के यूक्रेन के जल क्षेत्र से गुजरने पर रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है. 


ये भी पढ़ें- Online Game खेलते हुए किशोर पर 'आकर्षित' हो गई महिला, Relation बनाने के लिए यूं फंसाया


हथियारों के निर्यात की डिटेल भी हुई लीक


कीचड़ में मिले दस्तावेजों में ब्रिटेन (UK) की ओर से निर्यात किए जाने वाले हथियारों की अपडेट जानकारी थी. दस्तावेजों में उन क्षेत्रों का भी जिक्र किया गया था. जिनमें दबदबे के लिए ब्रिटेन की दूसरे यूरोपीय देशों के साथ प्रतिस्पर्धा हो सकती है. इसके साथ ब्रिटेन-अमेरिका रक्षा वार्ता के ब्रीफिंग नोट्स और  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पद संभालने के पहले महीने में की गयी टिप्पणी का विवरण भी था. ज्यादातर कागजातों पर ‘आधिकारिक संवेदनशील’ के निशान थे.


LIVE TV