Canada Travel Advisory: कनाडा सरकार ने भारतीय यात्रियों को लेकर जारी की गई अपनी नई एडवाइजरी को वापस ले लिया है. इससे अब कनाडा के एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी कतारें नहीं लगेंगी.
Trending Photos
India to Canada: भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण रिश्तों में उस समय और कड़वाहट घुल गई जब ट्रूडो सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच करने का फैसला किया. अब कनाडा की सरकार ने इस मामले में यूटर्न लेते हुए इस फैसले को वापस ले लिया है. इससे भारतीय यात्रियों को राहत मिलेगी और कनाडा के एयरपोर्ट्स पर लंबी-लंबी कतारें भी नहीं लगेंगी. कनाडा की सरकार ने यह कदम खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों में उपजे कूटनीतिक तनाव के बीच उठाया था.
यह भी पढ़ें: पुतिन के वार से यूक्रेन में खलबली, संसद बंद, अब सरकारी घरों से भाग रहे नेता
हो रही थी अतिरिक्त जांच
इसी हफ्ते की शुरुआत में परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने जांच बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत आने वाले हर यात्री की एयरपोर्ट पर और कड़ी सुरक्षा और स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि अत्यधिक सावधानी के तौर पर कनाडा सरकार भारत आने वाले यात्रियों की अस्थायी रूप से अतिरिक्त सुरक्षा जांच करेगी. इससे भारत जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही थी और एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें भी लग रही थीं.
यहां भी पढ़ें: नेतन्याहू के अरेस्ट वॉरेंट पर बंटे देश, अमेरिका नाराज, ट्रूडो ने कहा कनाडा आए तो करेंगे गिरफ्तार
एयर इंडिया में बम की धमकी
अक्टूबर में नई दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली थी. इसके बाद जांच में विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला था. वहीं इसके बाद खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी एयर इंडिया की उड़ानों के खिलाफ सार्वजनिक धमकी जारी की थी. वह पहले भी ऐसी धमकियां दे चुका है. बता दें कि जब से जब से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया है तब से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जिससे राजनयिक संकट बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल