Bangladesh Election: निर्वासन झेल रहीं बांग्‍लादेश की अपदस्‍थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर यदि सरकार या न्यायपालिका प्रतिबंध नहीं लगाती तो पार्टी चुनाव लड़ सकती है. अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस ने बांग्‍लादेश के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर चुनाव कराने को लेकर घोषणा की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं


स्‍वतंत्र है चुनाव आयोग


समाचारपत्र ढाका ट्रिब्यून की एक खबर के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही. नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है और उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं है.  


यह भी पढ़ें: 'मैं मारा गया...नीचे गिर रहा हूं..', पहली बार यूक्रेन ने किया कमाल, ड्रोन से मार गिराया रूस का हेलिकॉप्टर


मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा, ''हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''


यह भी पढ़ें: गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास


फर्जी मतदाताओं की बात स्‍वीकारी


सीईसी ने पिछले चुनावों में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे को भी स्वीकार किया और मतदाता पंजीकरण में गिरावट का कारण मतदान प्रक्रिया में अविश्वास को बताया. उन्होंने जल्द ही मतदाता सूची अपडेट करने की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा किमतदाता सूची अगले छह महीनों में अद्यतन कर दी जाएगी. साथ ही इस बार के चुनाव पिछले बार की तरह नहीं होंगे. 5 अगस्त के बाद से चुनावी मामलों पर राष्ट्रीय सहमति बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)