World's Smallest River: दुनिया की सबसे छोटी नदी, 61 मीटर चलकर हो जाती है खत्म; भूमिगत झरनों से होता है उद्गम
Advertisement
trendingNow11741189

World's Smallest River: दुनिया की सबसे छोटी नदी, 61 मीटर चलकर हो जाती है खत्म; भूमिगत झरनों से होता है उद्गम

Shortest River in the World: दुनिया की सबसे लंबी नील नदी के बारे में आप सबने किताबों में पढ़ा होगा, जो 6650 किमी का सफर तय करती है लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे छोटी नदी के बारे में पता है. यह नदी केवल 61 मीटर दूरी में ही खत्म हो जाती है. 

World's Smallest River: दुनिया की सबसे छोटी नदी, 61 मीटर चलकर हो जाती है खत्म; भूमिगत झरनों से होता है उद्गम

World's Smallest River Roe River, Montana: दुनियाभर में सैकड़ों नदियां हैं, जिनके पानी से अरबों लोगों और अन्य जीवों को जीवन मिलता है बल्कि उनके किनारे सभ्यता और उद्योग-धंधों का निर्माण भी होता है. इनमें से कुछ नदियों की लंबाई सैकड़ों किमी है तो कुछ नदियों की लंबाई कम है. अगर हम दुनिया की सबसे लंबी नदी की बात करें तो वह अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. जिसकी लंबाई 6650 किमी है. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे छोटी नदी के बारे में जानते हैं, जो उद्गम स्थल से शुरू होने के बाद 61 मीटर की दूरी के बाद ही खत्म हो जाती है. 

अमेरिका के मोंटाना में बहती है नदी

दुनिया की यह सबसे छोटी नदी अमेरिका के मोंटाना (Montana) राज्य में बहती है. इस नदी का नाम 'रो नदी'  (Roe River, Montana) है. 
लिंकन स्कूल एलिमेंट्री की टीचर सुसैन नार्डिंजर को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर इसे दुनिया की सबसे छोटी नदी का दर्जा दिलवाने की मुहिम शुरू की. उनके प्रयास रंग लाए और वर्ष 1989 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे दुनिया की सबसे छोटी नदी के रूप में दर्ज कर लिया.

कुल 201 फीट है नदी की लंबाई

'रो नदी'  (Roe River, Montana) की लंबाई कुल लंबाई 201 फीट यानी 61 मीटर है. इस दूरी को आप कुछ ही सेकंड में आसानी से पैदल चलकर नाप सकते हैं. दुनिया की इस सबसे छोटी नदी में में लिटिल बेल्ट माउंटेन रेंज से पानी आता है. यह नदी जमीन के अंदर बहने वाले झरनों से बनी है. कुछ आगे जाकर यह नदी पास में बहने वाली मिसूरी नदी में मिल जाती है. मिसूरी नदी अमेरिका की सबसे लंबी दूरी तक बहने वाली नदी है. 

ऑरिगॉन की 'डी नदी' का तोड़ा रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे छोटी नदी का खिताब पहले ऑरिगॉन की 'डी नदी' (D River) को मिला हुआ था. वह नदी करीब 440 फीट लंबी थी. हालांकि 201 फीट लंबी रो नदी ने इसका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और वह दुनिया की सबसे छोटी दूरी वाली नदी बन गई. 

Trending news