अदीस अबाबा: इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इथोपिया में इंटरनेट पर लगी रोक
सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है. फिलहाल मेकोनेन की हालत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. इथोपिया में फिलहाल इंटरनेट बंद है. अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.


अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है और उनसे सुरक्षित रहने को कहा है.