कोलंबो: श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उसको मुद्रा अदला- बदली व्यवस्था के तहत 40 करोड़ डालर देने पर सहमत हुआ है. इससे श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा .  श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक की त्वरित और सही समय पर दी गई सहायता से निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा. श्रीलंका को अपना विदेशी मुद्रा कोष को उपयुक्त स्तर पर बनाये रखने में मदद मिलेगी.  साथ ही वह आयात, रिण किस्त का भुगतान कर सकेगा और मुद्रा को जरूरी समर्थन प्राप्त होगा और विनिमय दर में अस्थिरता से भी बचा जा सकेगा.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि उसने भारतीय रिजर्व बेंक से इसी व्यवस्था के तहत एक अरब डालर की ओर मदद का आग्रह किया है जो कि विचाराधीन है. विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक की ओर से यह सहायता श्रीलंका के लिये काफी महत्वपूर्ण है. खासकर ऐसे समय जब यह द्वीपीय देश अपने राजनीति और संवैधानिक संकट से अभी उबर रहा है.


अक्तूबर और नवंबर के दौरान उपजे उसके राजनीतिक संकट से देश के आर्थिक परिदृश्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है. श्रीलंका केन्द्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने श्रीलंका के शेयरों में 22.8 अरब रुपये और सरकारी बांडों के बाजार में 159.8 अरब रुपये की शुद्ध बिकवाली की. इससे श्रीलंका के रुपए पर दबाव पड़ा और इसकी विनिमय दर वृहस्पतिवार को 183 रुपये प्रति अमेरिकी डालर के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था.


राजनीतिक संकट के चलते तीन बड़ी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों --फिच रेटिंग्स, स्टैण्डर्ड एण्ड पूअर्स (एस एण्ड पी) और मूडीज ने श्रीलंका की सावरेन रेटिंग को घटा दिया.  


इनपुट भाषा से भी