कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ईस्टर धमाकों में अहम भूमिका निभाने वाले इस्लामिक चरमपंथी ने कोलंबो के एक होटल में हमले की अगुवाई की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने एक स्थानीय चरमपंथी समूह के नेता जहरान हाशिम का जिक्र करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘खुफिया एजेंसियों ने मुझे बताया कि शंगरी-ला हमले के दौरान जहरान मारा गया.’’ 


उन्होंने कहा कि हाशिम ने एक आलिशान होटल पर हमले का नेतृत्व किया और उसके साथ ‘‘इल्हाम’ नाम का दूसरा हमलावर था. उन्होंने बताया कि सेना की खुफिया शाखा से सूचना मिली है और यह घटनास्थल से निकाली गई सीसीटीवी फुटेज पर आधारित है.



वीडियो में दिखा था हाशिम
धमाकों के बाद इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी एक वीडियो में हाशिम दिखाई दे रहा है लेकिन धमाकों के बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला है. तीन गिरजाघरों और तीन होटलों पर हमले में 250 से अधिक लोग मारे गए. सुरक्षाबल हाशिम की तलाश में जुटे हैं. उसकी उम्र 40 के आसपास बताई जा रही है.