Sri Lanka: दूध, अंडे, दवाई और सिलेंडर के बाद इस देश में पायलटों की किल्लत, बढ़ा हादसों का खतरा; ऐसे होगा इंतजाम
Sri Lanka news: बताया जा रहा है कि देशभर के पायलट कई चुनौतियों के बीच बेहद खतरनाक वर्किंग कंडीशन में काम कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने सीईओ जयकांता के हवाले से बताया कि आर्थिक संकट के बीच पिछले छह महीने में करीब 70 पायलटों ने बेहतर सैलरी की तलाश में अपनी नौकरी छोड़ी है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की दो एयरलाइंस (SriLankan Airlines) ने सरकार से विदेशी पायलट रखने के लिए अनुमति मांगी है. श्रीलंका की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के डायरेक्टर जनरल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पी.ए. जयकांता ने कहा, 'श्रीलंकन एयरलाइंस और फिट्स एयर के पास पायलटों की गंभीर किल्लत है.' ऐसे में देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ श्रीलंका के आर्थिक हितों का ध्यान रखते हुए फौरन बड़ा फैसला लिये जाने की जरूरत है.
'खतरनाक वर्किंग कंडीशन में पायलट कर रहे हैं काम'
बताया जा रहा है कि देशभर के पायलट कई चुनौतियों के बीच बेहद खतरनाक वर्किंग कंडीशन में काम कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने सीईओ जयकांता के हवाले से बताया कि आर्थिक संकट के बीच पिछले छह महीने में बड़ी संख्या में श्रीलंकाई विमानन उद्योग के विशेषज्ञों और पायलटों ने विदेशी एयरलाइनों में शामिल होने के लिए देश छोड़ दिया है जो श्रीलंका की तुलना में बहुत अधिक वेतन प्रदान करती हैं.
'70 पायलटों की सख्त जरूरत'
श्रीलंका की हवाई सेवा के हालात बेहद खराब हैं. देश का नागरिक उड्डयन प्राधिकरण स्वयं आठ मुख्य पदों को भरने का प्रयास कर रहा है जो लंबे समय से खाली थे, हालांकि, उन पदों के लिए पर्याप्त योग्य लोग आगे नहीं आए हैं. पिछले छह महीनों के दौरान श्रीलंकाई एयरलाइंस से जुड़े लगभग 70 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया था. पिछले सप्ताह संसद में यह जानकारी दी गई थी. विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) ने कहा कि श्रीलंकन एयरलाइंस को अपनी उड़ानें बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए 330 पायलटों की जरूरत है, लेकिन अभी उसके पास केवल 260 पायलट ही हैं.