कैलिफोर्निया में पंजाब के ड्रग माफिया की गोली मारकर हत्‍या, गोल्‍डी बराड़ गैंग ने ली जिम्‍मेदारी
Advertisement
trendingNow12572142

कैलिफोर्निया में पंजाब के ड्रग माफिया की गोली मारकर हत्‍या, गोल्‍डी बराड़ गैंग ने ली जिम्‍मेदारी

Goldi Brar Gang Shootout in California: पंजाब के ड्रग माफिया सुनील यादव की अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्‍य में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी गोल्‍डी बराड़ गैंग ने ली है.

कैलिफोर्निया में पंजाब के ड्रग माफिया की गोली मारकर हत्‍या, गोल्‍डी बराड़ गैंग ने ली जिम्‍मेदारी

California Shootout: अमेरिका के केलिफोर्निया राज्‍य में पंजाब के एक ड्रग माफिया सुनील यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. सुनील यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम कर चुका है. सुनील यादव भारत से फर्जी पासपोर्ट के जरिए फरार हो गया था. जिसके बाद वह कैलिफोर्निया के स्‍टॉकटॉन शहर में था और यहीं उसकी हत्‍या हो गई. कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली है.

यह भी पढ़ें: 'माइकल' नाम से रची काल्‍पनिक दुनिया, फिर धड़ाधड़...इजराइल के खुफिया एजेंटों ने सुनाई पेजर- वॉकी टॉकी विस्‍फोट की इनसाइड स्‍टोरी

लिया अंकित भादू के एनकाउंटर का बदला

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके गोल्‍डी बराड़ ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है. यह पोस्‍ट खासी वायरल हो रही है. इसमें कहा गया है, '' मैं रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़, जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई में सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था.''

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह

पकड़ाया था 300 करोड़ रुपए का कंसाइनमेंट

पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स में माफिया सुनील यादव एक बड़ा नाम था. कुछ साल पहले भारत में सुनील यादव का 300 करोड़ रुपए का कंसाइनमेंट पकड़ा गया था. इसके बाद सुनील यादव फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था. उसने दिल्ली से राहुल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. पंजाब के अबोहर फाजिलक का रहने वाला सुनील यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा रहा है. कंसाइनमेंट पकड़े जाने और अमेरिका भागने से पहले सुनील, दुबई में ड्रग्स का रैकेट चलाता था.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं

बता दें कि हाल ही में राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. साथ ही राजस्थान पुलिस ने दुबई के एजेंसियों से सुनील यादव के सहयोगी की भी गिरफ्तारी करवाई थी.

यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

Trending news