Student Killed Teacher in US: अमेरिका में खुलेआम गोलीबारी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्‍कूल में टीनेज बच्‍चों, युवाओं द्वारा ऐसे मामलों को अंजाम देना बेहद ही खतरनाक है. अब अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के एक स्कूल से फिर ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक स्‍टूडेंट द्वारा की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक टीचर और एक स्‍टूडेंट शामिल है. यह घटना विस्कॉन्सिन के मैडिसन में स्थित एक क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार दोपहर को हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग


हमलावर ने किया सुसाइड


पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली. मारे गए लोगों में एक शिक्षक और एक किशोर छात्र शामिल है. पुलिस ने अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं की है. साथ ही बताया कि एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं.


यह भी पढ़ें: सर्दियों में अमेरिका में क्‍यों एक घंटा पीछे कर दी जाती है घड़ी? तंग आकर सुसाइड कर लेते हैं लोग


स्‍कूल में पढ़ते हैं 390 स्‍टूडेंट्स


जिस स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है, उसमें 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं.  जब यह घटना हुई तब स्कूल चल रहा था और लगभग सभी स्‍टूडेंट स्‍कूल में थे. छात्र ने गोलीबारी करने के बाद खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौत हो गई. बीबीसी ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ये 17 वर्षीय छात्र था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया.
 


यह भी पढ़ें: नेपाल का वो धार्मिक त्योहार, एक महीने में दी गई 2.5 लाख जानवरों की बलि



बाइडेन ने कहा सख्‍त कानून जरूरी


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्कूल में गोलीबारी की घटना की निंदी की और इसे चौंकाने वाला और अमानवीय बताया. व्‍हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर सख्त बंदूक कानूनों की आवश्यकता को रेखांकित किया है. हमें कांग्रेस से अभी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जरूरी है कि हर बच्‍चा स्‍कूल में खुद को सुरक्षित महसूस करे. हमारे बच्‍चों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए, ना कि बंदूक चलाना.