Donald Trump Case: अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा है. यहां जज ने उनकी एक मामले में सजा रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है.
Trending Photos
Trump News: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन वे अभी से देश-दुनिया को लेकर कई अहम घोषणाएं कर रहे हैं. साथ ही खुद पर लगे मुकदमों-आरोपों से निजात पाने में भी जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्हें पिछले चुनाव हारने के बाद हिंसा उकसाने के मामले में कोर्ट से राहत मिली है. इसी कड़ी में उनके वकीलों ने हश मनी मामले में सुप्रीम कोर्ट की सजा रद्द करने की याचिका लगाई थी, जिसे जज ने खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! भारत के पड़ोसी देश में वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर हुए डॉक्टर-नर्स, रुला देगी वजह
ट्रंप को बड़ा झटका
यह ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी उनके वकीलों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति जैसे अहम पद के व्यक्ति पर इस तरह मुकदमे चलाना या केस बरकरार रखना सही नहीं है. मैनहट्टन के जज जुआन एम मर्चेन ने ट्रंप की सजा रद्द करने की याचिका को खारिज किया है. वकीलों का तर्क था कि इस केस के बरकरार रहने से राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की क्षमताएं बाधित होंगी और वह अच्छी तरह से सरकार नहीं चला पाएंगे.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बैग के मुरीद हुए पाकिस्तान पूर्व मंत्री, कहा- हमारे देश में किसी की ऐसी हिम्मत नहीं
गुपचुप तरीके से पैसे देकर कराया था मुंह बंद
दरअसल, ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ साल 2006 में यौन संबंध बनाए थे. साल 2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में उतरे तो यह मामला जमकर चर्चा में रहा. यहां तक कि स्टॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थीं, इसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए और उनका मुंह बंद कराया था. ट्रंप को इस भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है.
यह भी पढ़ें: सीरिया छोड़कर भागे पर नहीं गई अकड़, असद का बयान - मैं लड़ना चाहता था, रूसियों ने बाहर निकाला
ट्रंप ने स्टॉर्मी से पूछा था STD के बारे में
स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तब उन्होंने ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था. साथ ही मुझसे पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है.
बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. उन्हें हालिया राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कमला हैरिस को हराया था.