सियोल: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक शीर्ष टीम की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ‘मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति’ पर चर्चा होगी. सरकारी मीडिया की खबर से यह जानकारी मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी में हुई थी ट्रंप और जोंग की वार्ता
फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम की हनोई में हुई शिखर वार्ता विफल रहने के बाद केंद्रीय समिति की यह बैठक हो रही है. फरवरी में हुई इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन अमेरिकी नेता से वार्ता करने के लिए वॉशिंगटन गए हैं.


हालांकि उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की खबर से यह प्रतीत हो रहा है कि किम प्योगयांग की आर्थिक स्थिति में सुधार के रास्ते पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.