पैसे देकर किया था सेक्स! गंभीर आरोपों से घिरे ट्रंप के करीबी गेट्ज, अब नहीं बनेंगे अटॉर्नी जनरल
US Attorney General : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अटॉर्नी जनरल पद पर मैट गेट्ज को नामित किया था. अब मैट गेट्ज ने अपना नाम वापस ले लिया है.
Who is Matt Gaetz: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अटॉर्नी जनरल बनने जा रहे मैट गेट्ज ने अपना नाम पदभार ग्रहण करने से पहले ही वापस ले लिया है. मैट गेट्ज ने अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते यह निर्णय लिया है. पूर्व सासंद गेट्ज ने वेश्यावृत्ति से संबंधित मानव तस्करी के आरोपों की जांच के जारी रहने के कारण, देश के नये प्रमुख संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में अपने नाम को मंजूरी नहीं मिल पाने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं...
एक दिन पहले, गेट्ज ने इस पद के लिए अपने नाम के अनुमोदन के वास्ते समर्थन जुटाने के प्रयास के तहत सीनेट सदस्यों के साथ बैठक की थी. गेट्ज ने कहा, ‘‘वाशिंगटन में अनावश्यक रूप से लंबे समय तक चलने वाली बहस पर समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैं अटॉर्नी जनरल के पद से अपना नाम वापस लेता हूं. ’’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान सऊदी, हज के नाम पर मांगते हैं भीख, अब हुआ बड़ा एक्शन
मैट गेट्ज पर क्या है आरोप?
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गेट्ज पर आरोप हैं कि उन्होंने 2019 में न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान दो महिलाओं के साथ पैसे देकर यौन संबंध बनाए. इस यात्रा के दौरान गेट्ज ने फॉक्स न्यूज के एक टेलीविजन कार्यक्रम की शूटिंग में भी भाग लिया, जहां ये महिलाएं उनके साथ मौजूद थीं. महिलाओं के वकील, जोएल लेपर्ड ने सीएनएन के कार्यक्रम आउटफ्रंट में बताया कि मेट गेट्ज ने इन महिलाओं को अपनी नग्न तस्वीरें भेजने के लिए कहा था. महिलाओं ने अपनी सेल्फी और अन्य तस्वीरें भी समिति को सौंप दी हैं. साथ ही महिलाओं ने अपने आरोपों के समर्थन में वित्तीय लेन-देन के सबूत भी पेश किए. वकील के अनुसार, गेट्ज ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक महिला को 6 हजार डॉलर से अधिक और दूसरी को 4 हजार डॉलर से अधिक भुगतान किया.
यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने
हालांकि गेट्ज ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था लेकिन गेट्ज पर लगे इन आरोपों से अमेरिकी राजनीति में नई बहस छिड़ गई है. ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए विरोधी पार्टी ने इसे नैतिकता और कानून के मूल्यों के खिलाफ बताया है.
अब पाम बॉन्डी होंगी नई अटॉर्नी जनरल
अब मैट गेट्ज की जगह पाम बॉन्डी नई अटॉर्नी जनरल होंगी. बॉन्डी ने 2011 से 2019 तक देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में काम किया है. हाल ही में, बोंडी ने अमेरिका की फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की कानूनी शाखा में भी रहीं. यह एक दक्षिणपंथी थिंक टैंक है, जिसके लोगों ने ट्रंप के आने वाले प्रशासन के लिए नीति को आकार देने में मदद करने के अभियान में साथ मिलकर काम किया है. (इनपुट:एजेंसी)