सर्दियों में अमेरिका में क्यों एक घंटा पीछे कर दी जाती है घड़ी? तंग आकर सुसाइड कर लेते हैं लोग
Trump to end daylight savings time : अमेरिका में हर साल 2 बार घड़ी को एक घंटा आगे और एक घंटा पीछे किया जाता है. सर्दियों में घड़ी को 1 घंटा पीछे किया जाता है, इसे डेलाइट सेविंग कहा जाता है. ट्रंप ने इस कई दशक पुरानी परंपरा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
Trump daylight savings time: अमेरिका में सर्दियों के मौसम को लेकर कई दशक पुरानी एक परंपरा है, जिसके तहत घड़ी में समय को एक घंटा पीछे कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोग दिन की रोशनी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें. इसे डेलाइट सेविंग कहा जाता है. हर साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में यह परंपरा निभाई जाती है लेकिन अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर ऐलान किया है कि इस परंपरा को बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 2 विश्व युद्ध, 2 परमाणु हमले झेलकर भी खड़ी है दुनिया की सबसे पुरानी कंसट्रक्शन कंपनी, 1400 साल से लगातार चल रही
बिजली बचाने की कवायद
दरअसल, दुनिया के कई देशों में सर्दियों का मौसम बहुत ज्यादा ठंडा होता है और यहां पर दिन बहुत ही छोटे और रात बहुत लंबी हो जाती हैं. ऐसे में ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि में बिजली की खपत बढ़ जाती है. घड़ी एक घंटा पीछे करने से ऑफिस जल्दी बंद हो जाते हैं और लोग घर चले जाते हैं इससे बिजली की कम खपत होती है. साथ ही लोग दिन की रोशनी का ज्यादा इस्तेमाल कर पाते हैं. लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं, जिससे इस परंपरा को बंद करने की मांग होती रहती है.
यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्ता
ध्रुवीय देशों में आ जाता है दिन-रात की लंबाई में बड़ा अंतर
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ सूर्य का भी चक्कर लगाती है. जिससे दुनिया भर में मौसम बदलते हैं. साथ ही धरती कुछ झुकी हुई थी है जिसके कारएा साल के छह महीने मार्च से सितंबर तक उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की ओर ज्यादा झुका होता है, जिससे यहां दिन लंबे और रात छोटी होती है. वहीं सर्दियों में इसका उल्टा होता है और दिन बेहद छोटे व रात लंबी हो जाती हैं. ये बदलाव भूमध्य रेखा के पास के देशों में बहुत कम, लेकिन ध्रुवीय देशों के पास के देशों में बहुत ज्यादा होता है. इस कारण अमेरिका, यूरोप के कई देशों में घड़ी आगे-पीछे की जाती है.
यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्ता
ट्रंप बंद करने जा रहे यह परंपरा
ट्रंप और रिपब्लिकन्स की दलील है कि बार-बार घड़ियों को आगे पीछे करना काफी असहज और खर्चीला है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिका को नुकसान होता है.
इसी तरह कई विशेषज्ञों का मानाना है कि डेलाइट सेविंग टाइम सेहत के लिए बहुत नुकसानदायी होता है. इससे शरीर को काफी एडजस्ट करना पड़ता है जिससे लोगों में स्ट्रेस, हार्ट अटैक का खतरा, स्ट्रोक आने का खतरा बढ़ जाता है. कई बार तो लोग इससे तंग आकर सुसाइड तक कर लेते हैं.