Russia: Twitter Speed की गई धीमी, मांगें न मानने पर एक महीने बाद सरकार कर देगी ब्लॉक
Advertisement
trendingNow1878941

Russia: Twitter Speed की गई धीमी, मांगें न मानने पर एक महीने बाद सरकार कर देगी ब्लॉक

रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है, इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबंधी जानकारी भी नहीं हटा सका.

तस्वीर:रायटर्स

मॉस्को: रूसी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे मई के मध्य तक ट्विटर की गति धीमी रखेंगे लेकिन फिलहाल इस सोशल मीडिया मंच को ब्लॉक नहीं करेंगे क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री को तेजी से हटाने का काम शुरू कर दिया है. रूसी सरकार और सोशल मीडिया मंच के बीच हाल में जारी खींचतान के बाद इस घोषणा को विराम के तौर पर देखा जा रहा है. ट्विटर पर आरोप है कि उसने रूस में विरोध बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

  1. रूस ने एक महीने के लिए दी मोहलत
  2. कंटेंट न हटाने पर ट्विटर होगा ब्लॉक
  3. नवेलनी के समर्थन का भी लगा आरोप

एक माह के भीतर ट्विटर को ब्लॉक करने की धमकी

रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है, इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबंधी जानकारी भी नहीं हटा सका. एजेंसी ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि वह मंच पर तस्वीर और वीडियो अपलोड करने की गति सीमित कर रही है और एक हफ्ते से कम समय बाद ही धमकी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह मंच को एक महीने के भीतर ब्लॉक कर देगी. 

ये भी पढ़ें: Amazon ने 'बोतल में पेशाब' मामले में मानी गलती, माफी मांगते हुए कही ये बात

रूस में नवेलनी के पक्ष में माहौल बनाने में ट्विटर की भूमिका!

इन आरोपों के जवाब में ट्विटर ने कहा कि उसकी बाल यौन सामग्री, आत्महत्या को प्रोत्साहन और मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है. रोस्कोम्नादजोर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसने ट्विटर के फैसले के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच को ब्लॉक नहीं करने का निर्णय किया है. एजेंसी ने बताया कि ट्विटर ने 3100 बाल यौन सामग्री, मादक पदार्थ और आत्महत्या से जुड़ी सामग्री में से 1900 को हटा ली है, और प्रतिबंधित सामग्री हटाने की गति बढ़ा दी है, जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है. उल्लेखनीय है कि रूसी अधिकारियों ने इस साल के शुरुआत में सोशल मीडिया मंच की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उसने विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर हजारों लोगों को सड़क पर उतरने में मदद की.

Trending news