Ukraine: ब्लास्ट में नर्स ने गंवाए दोनों पैर, अस्पताल में पार्टनर से की शादी; फिर ऐसे मनाया जश्न
Nurse Dance at Wedding: रूस और यूक्रेन के बीच 69 दिनों से जारी युद्ध के बीच एक दिल को छूने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जिंदगी जीने का जज्बा, प्यार और युद्ध का दर्द सबकुछ है.
Ukrainian Nurse Dance at Wedding: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 69 दिनों से युद्ध जारी है और इस तबाही के बीच एक उम्मीद की तस्वीर सामने आई है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. युद्ध भूमि से दिल को छूने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिंदगी जीने का जज्बा, प्यार और युद्ध का दर्द सबकुछ है. ये वीडियो यूक्रेन के लवीव शहर का है, जहां एक कपल युद्ध के बीच शादी की खुशियां मना रहा है.
ब्लास्ट में महिला ने गंवाए अपने दोनों पैर
यूक्रेन की रहने वाली नर्स ओक्साना ने खदान में हुए एक ब्लास्ट में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे. लवीव मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, 27 मार्च को ओक्साना अपने होने वाले पति विक्टर के साथ जा रही थी, तभी खदान में धमाका हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गई, जबकि विक्टर को कोई चोट नहीं आई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके चार ऑपरेशन किए गए.
पति के साथ डांस का वीडियो आया सामने
पैर गंवाने के कई हफ्ते बाद 23 वर्षीय ओक्साना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शादी के बाद अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. कपल ने पहले अस्पताल के वार्ड में शादी की और फिर अपने अपने परिवार के साथ शादी की खुशियां मनाया. इस वीडियो में युद्ध के बीच जिंदगी जीने का वो जज्बा है, जिसे हम अक्सर सामान्य जिंदगी में भी भूल जाते हैं.
कृत्रिम अंग लगवाने की तैयारी में महिला
हालांकि अभी ओक्साना कृत्रिम पैर (Prosthetics Fitted for her Legs) लगवाने का इंतजार कर रही है और एक हफ्ते पहले ही उसे लवीव लाया गया है. कपल ने लवीव के अस्पताल में ही शादी की, जहां ओक्साना की प्रोस्थेटिक सर्जरी की तैयारी चल रही है.
6 साल से रिश्ते में ओक्साना और विक्टर
यूक्रेन की संसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की न्यूज़ शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'बहुत ही खास प्रेम कहानी.' इसमें आगे लिखा गया, 'लिसीचांस्क की एक नर्स, जिसने एक रूसी खदान में अपने दोनों पैर खो दिए, उसने लवीव में शादी की.' बता दें कि विक्टर और ओक्साना छह साल से साथ हैं और उनके बच्चे भी हैं.
लाइव टीवी