संयुक्त राष्ट्रः यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख संघर्ष विराम के लिए सरकार और हुती विद्रोहियों के बीच एक जहाज में महत्वपूर्ण वार्ता का आयोजन करेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड के सेवानिवृत्त जनरल पैट्रिक कैम्माएर्ट पहले लाल सागर में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे, फिर वह हुदैदा तट पर लौटकर हुती के वार्ताकारों का इंतजार करेंगे, जो रविवार को वहां पहुंच रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी रियल एस्टेट में 'गूगल' कर रहा है बड़ा निवेश, बनाएगा 35 मंजिला ऑफिस-टॉवर


बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुए एक समझौते को लागू करने के लिए अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे. समझौते को लागू करने के लिए यह एक संयुक्त समिति की तीसरी बैठक है, जिसमें हुदैदा में संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था.