Canadian Wildfire Smoke Wrecks Air Quality Live Updates: कनाडा के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. इस आग से पड़ोसी देशों में हाहाकार मचा है. जंगलों में लगी आग का असर चप्पे-चप्पे पर दिख रहा है. आसमान छू रही लपटें मानो सब कुछ स्वाहा करने पर आमादा हैं. तेज हवाओं की वजह से आग तेज़ी से फैल रही है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों के करीब एक हजार फायर फाइटर्स इस आग को बुझाने के लिए कनाडा पहुंचे है. दमकलकर्मी जगह-जगह आग बुझा रहे हैं, वहीं हेलिकॉप्टर से भी आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं, इसके बावजूद हालात बेकाबू हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनाडा की आग से दुनिया को डरने की जरूरत क्यों?


कनाडा में जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में लग रही आग की घटनाएं हर साल बढ़ रही है. बीते कुछ सालों से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के देशों में ऐसी आग के मामले सामने आये हैं, जिससे न सिर्फ हवा-पानी बल्कि वनस्पतियों का भी बड़ा नुकसान हुआ है. आग से फैला धुंआ देश के पूर्वोत्तर और मध्य-अटलांटिक के हिस्से को प्रभावित कर रहा है. न्यूयॉर्क में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक धुंए से ढक गई. धुएं की वजह से न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले शहरों में सबसे ऊपर पहुंच गया.


IQair की रिपोर्ट के मुताबिक


- न्यूयॉर्क का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार रात 200 दर्ज हुआ.
- मंगलवार रात 10 बजे न्यूयॉर्क शहर की हवा में PM 2.5, विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय की गई गाइडलाइन से 10 गुना अधिक था.
- अमेरिका के न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट जारी किया गया है.
- कनाडा में फिलहाल 414 जगह जंगलों में आग लगी हुई है. जिसमें करीब 250 जगहों पर हालात बेकाबू हैं.
-भीषण आग से अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किलोमीटर का क्षेत्र जल चुका है.
-ये इलाका इतना बड़ा है जितना कि यूरोप का देश बेल्जियम है.
-कनाडा के प्रांत क्यूबेक में ही 2 लाख हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए है.
-इस आग की वजह से अबतक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है.
-आग अब तक करोड़ों पशु-पक्षियों की मौत की वजह बन चुकी है.


आसमान का बदला रंग


इस आग ने उत्तर-पूर्व और मध्य-अटलांटिक के आसमान का रंग भी बदल दिया है. आसमान सफेद नजर आ रहा है. आमतौर पर उत्तर-पूर्व और मध्य-अटलांटिक का आसमान नीला दिखता है. लेकिन अब आसमान धुएं से भरा हुआ दिख रहा है. आग भले ही कनाडा के जंगलों में लगी है. लेकिन धुआं कनाड़ा के आसपास के देशों में भी फैल रहा है. धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसको लेकर कनाडा और अमेरिका समेत कई देशों ने हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है. इन देशों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मास्क को अनिवार्य किया गया है.


कनाडा को समझिए


कनाड़ा क्षेत्रफल के मामले में रूस के बाद कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कनाडा में दुनिया का 9% फॉरेस्ट है. यहां हर साल करीब 7300 आग की घटनाएं घटती है. जिनमें हर साल औसतन 25 लाख हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो जाता है.