नए साल के जश्न में पसरा मातम, पार्टी कर रहे लोगों को ट्रक से रौंदा; अंधाधुंध फायरिंग भी की, 10 की मौत
अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में पार्टी कर रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज रफ्तार ट्रक चढ़ा दी, जिससे नए साल के मौके जश्न मना रहे लोगों के बीच मातम पसर गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
US New Year Attack: अमेरिका में नया साल शुरू होते ही एक दर्दनाक हादसा हुआ है. न्यू ओर्लियंस में पार्टी कर रही भीड़ पर एक शख्स ने तेज रफ्तार ट्रक चढ़ा दी और कई लोगों को रौंद दिया. नए साल के मौके जश्न मना रहे लोगों के बीच मातम पसर गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
लोगों पर ट्रक चढ़ाकर की अंधाधुंध फायरिंग
घटना के बाद न्यू ओर्लियंस के मेयर ने इसे 'आतंकवादी हमला' करार दिया. हालांकि, बाद में एफबीआई ने इसका खंडन कर दिया. मेयर के बयान का खंडन करते हुए एफबीआई ने कहा कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक भीड़ में तेजी से घुसा और ड्राइवर ने वाहन से उतरने से पहले बंदूक से जमकर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.
पांच अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाज
आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने बताया कि घटना अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर घटी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है.
नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी. इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी.