खत्म हो गई थीं मिसाइलें, फिर भी मार गिराए ईरान के 70 ड्रोन, अमेरिकी पायलट ने सुनाया खौफनाक अनुभव
US forces in Iran Israel War: अमेरिकी पायलट ने 13 अप्रैल की रात का वो खौफनाक अनुभव बयान किया है, जब मिसाइलें खत्म हो गई थीं और उसके बाद भी उन्होंने ईरान के 70 ड्रोन मार गिराए थे.
US Forces in Israel: ईरान-इजरायल के युद्ध के दौरान अमेरिका सेना ने इजरायल को खासी मदद दी. 13 अप्रैल की रात को जब ईरान ने इजरायल के खिलाफ 300 से ज्यादा ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं तो अमेरिका भी हिल गया. क्योंकि इतने बड़े हमले की उम्मीद अमेरिका को भी नहीं थी. सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी पायलटों ने उस रात की खौफनाक दास्तां बयान की है, जब मिसाइलें खत्म होने के बाद उन्होंने आसमान में कैसे यह युद्ध लड़ा.
यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मानसिक इलाज! ऐसा क्यों कर रहा ये देश?
नाकाम रहा ईरानी हमला
अमेरिकी पायलट ने बताया कि अमेरिकी सेना ने किस बहादुरी से ईरान की ओर दागे गए 70 ड्रोन और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिराया था. इससे ईरान का यह घातक हमला काफी हद तक विफल हो गया था. हालांकि ईरान से इतने बड़े हमले के बारे में अमेरिका ने सोचा भी नहीं था.
F-15 पायलट मेजर बेंजामिन "आयरिश" कॉफे और हथियार प्रणाली अधिकारी कैप्टन लैसी "सोनिक" हेस्टर ने बताया कि हमले का जवाब देते समय हमारे मिसाइल खत्म हो गए थे. तब हमने विमान की बंदूक का उपयोग करके एक ईरानी ड्रोन को गिराने का प्रयास किया, जो पूरी तरह से अंधेरे में खतरनाक रूप से नीचे और बेहद करीब उड़ रहा था. भले ही यह प्रयास विफल रहा लेकिन यह बताता है कि यह ऑपरेशन कितना रिस्की था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की जीत से नाखुश लोगों के लिए ट्रैवल कंपनी का जबरा प्लान, 4 साल तक घुमाएगी US से बाहर
भीड़भाड़ वाला इलाका और जमीन के बेहद करीब
अमेरिकी पायलट बताते हैं, ''आप इलाके की भीड़ को महसूस करते हैं, साथ ही आप यह भी महसूस करते हैं कि आप जमीन के और करीब आ रहे हैं. ऐसे में दोबारा प्रयास करने में जोखिम बहुत ज्यादा था.'' ऐसे मुश्किल हालातों में भी हेस्टर, कॉफे समेत अन्य अमेरिकी सैनिकों ने ईरान के 70 ड्रोन और 3 बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
घंटों तक हवा में रहे लड़ाकू विमान
कह सकते हैं कि यह लंबे समय तक और बड़े पैमाने पर हुए ड्रोन हमले के खिलाफ अमेरिकी वायु सेना का पहला महत्वपूर्ण परीक्षण था, जिसमें लड़ाकू विमानों ने हवा में घंटों बिताए और कई मिसाइल-ड्रोनों को रोका. पायलट्स ने कहा, ''हालांकि जब हम उस रात उड़ान भरने के लिए अपना ब्रीफ ले रहे थे, तब भी हमें कोई अंदाजा नहीं था कि ये इतना बड़ा हो सकता है.''
यह भी पढ़ें: धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज