सियोल: दक्षिण कोरिया ने फिर से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरणर के मुद्दे पर उत्तर कोरिया के साथ बातचीत को तैयार है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीफन बिगन ने शुक्रवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ एक बैठक में यह बयान दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिगन का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर कोरिया अमेरिका से परमाणु कूटनीति के गतिरोध को खत्म करने के लिये आह्वान कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर केारियाई नेता किम जोंग-उन के बीच वियतनाम में फरवरी में हुई दूसरी शिखर वार्ता बेनतीजा रही थी.


ट्रम्प और किम के बीच सिंगापुर में हुई अपनी पहली शिखर वार्ता में किम ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए कदम उठाने का संकल्प जताया था. बिगन के हवाले से कहा गया कि वह सिंगापुर शिखर वार्ता के दौरान की गई प्रतिबद्धताओं को विकसित करने के लिए "रचनात्मक" बातचीत के लिये तैयार हैं.


(इनपुट: एजेंसी एपी)