Chinese Foreign Minister Qin Gang सोमवार (10 जनवरी) को अचानक बांग्लादेश पहुंच गए. उन्होने अफ्रीका के अपने आधिकारिक यात्रा के दौरान चौकाते हुए बांग्लादेश में एक पड़ाव लिया. बता दें कि चीनी विदेश मंत्री के बांग्लादेश में अचानक रुकने की वजह फ्लाइट में फ्यूल की कमी बताई जा रही है. क्या है ये पूरी कहानी देखिए इस वीडियो में...