पिछले 100 सालों में अमेरिका ने कई युद्ध लड़े इस दौरान उसने कई देशों में अपनी सेनाएं भेजीं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद उन्होंने सोवियत संघ के खिलाफ लंबा शीत युद्ध भी लड़ा और इन तमाम लड़ाईयों में अमेरिका ने पैसा भी खूब खर्ज किया. अमेरिका दुनिया के सामने भले ही खुद को शांति का पक्षधर बताता हो लेकिन सच तो ये है कि अमेरिका ने डर के साए में अपने हथियारों के कारोबार को ही आगे बढ़ाया है.