अमेरिका जो खुद को पूरी दुनिया का ठेकेदार समझता है और भारत को भी मानव अधिकारों पर ज्ञान बांटता है जबकि खुद उसके मुंह पर नस्ल वाद की कालिख पुती हुई है. आज मेक्सिकन मूल की एक अमेरिकी महिला का चार भारतीय महिलाओं के साथ ना सिर्फ बदसलूकी करने बल्कि नस्लीय टिप्पणी भी करने का वीडियो सामने आया है.