मंदी एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही लोग डर जाते हैं. क्योंकि मंदी आने से किसी देश की अर्थव्यवस्था का आगे बढ़ना रुक जाता है. और इसका असर हर तरफ होता है. मांग घटने लगती है, उत्पादन कम होने लगता है, रोजगार के मौके कम होते हैं, लोगों की नौकरियां छूटती हैं. IMF का अनुमान है कि 2023 में दुनिया में मंदी आएगी. लेकिन मंदी के इस अंधेरे में भारत रौशनी के तौर पर होगा.