MADE IN CHINA कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था जिससे दुनिया का कोई भी देश नहीं बच पाया था. अब सवाल है कि क्या चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी, दूसरे देशों में भी फैल सकती है. तो इसका जवाब है - हां. चीन में फैली बीमारी एक संक्रामक बीमारी है, हालांकि अच्छी बात ये है कि कोरोना वायरस की तरह ये हवा से नहीं फैलती. चीन के काफी हिस्सों में ये बीमारी फैल चुकी है, और कुछ Cases वियतनाम में भी सामने आए है. इसलिए इन संभावनाओं से पूरी तरह तो इंकार नहीं किया जा सकता कि दूसरे देशों में ये बीमारी बिलकुल भी नहीं फैलेगी. हालांकि इसके Chances काफी कम हैं. लेकिन फिर भी इससे सतर्क रहने की जरूरत है.