जो एलन मस्क फ्री स्पीच की बात करते हैं वहीं अपने कर्मचारियों की ट्वीट से चिढ़ जाते हैं. किसी ने ट्विटर मुख्यालय पर, एलन मस्क को 'Supreme Parasite' लिख दिया. ट्विटर के नए मालिक के खिलाफ ट्वीट क्रांति छिड़ी हुई है. आज DNA में देखिए मस्क को लोगों ने क्यों कहा 'Supreme Parasite'?