विदेश मंत्री S Jaishankar ने अपने 6 दिवसीय युगांडा और मोजांबिक की यात्रा पर वही इतिहास बनाया, जिसे अब तक देश की कोई सरकार नहीं कर पाई थी. अपनी इस यात्रा के दौरान एस जयशंकर ने युगांडा में पहली बार देश के बाहर नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के ट्रांजिट परिसर का उद्घाटन किया. साथ ही भारत की ओर से किसी भी विदेश मंत्री की यह पहली मोजांबिक यात्रा भी थी. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि युगांडा और मोजांबिक दोनों ही देशों में भारत संबंधों का एक नया इतिहास बना है.