अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने WION की Executive Editor Palki Sharma से विशेष रूप से बात करते हुए कहा कि तालिबान के कब्जे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का अफगानिस्तान छोड़ना "हमारे इतिहास पर एक दाग" है। सालेह ने घोषणा की, "गनी के भागने ने उनकी छवि के बारे में जो कुछ भी सकारात्मकता छोड़ी थी, उसे चकनाचूर कर दिया।"