भारत ने पिछले दिनों तत्काल प्रभाव से टूटे चावल के निर्यात (Broken Rice Export) पर रोक लगा दिया था. भारत के इस फैसले से चीन में खाद्य संकट उत्पन्न हो सकता है. बीजिंग टूटे चावल का शीर्ष खरीदार माना जाता है. इस वजह से चीन में खाद्यान्न की सप्लाई टाइट होती दिख रही है.