भारत रूस में एक सैटलाइट शहर बसाने की इच्छा रखता है। यह शहर रूस के रणनीतिक रूप से बेहद अहम सुदूरपूर्व इलाके में व्लादिवोस्तोक के पास होगा। यह पूरा इलाका तेल और गैस से भरा हुआ है और चीन की इस पर गिद्ध नजर है। यही वजह है कि रूस भारत की मदद चाह रहा है।