तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बाद असली अग्निपरीक्षा की घड़ी अब आई है. कई दिन बीतने के बाद अभी भी मलबे से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. राहत एवं बचाव कार्यों के बीच भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद से छह साल की एक बच्ची को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया था. नासरीन नाम की इस बच्ची को जिंदा बाहर निकालने में दो भारतीय स्निफर डॉग्स की अहम भूमिका है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...