हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना में झड़प हुई है. लेकिन ऐसा नहीं है कि चीन सिर्फ भारत से लड़ रहा है. चीन के सभी पड़ोसी देश उस से परेशान है. चीन की 14 देशों के साथ करीबन 22 हजार किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. लेकिन जमीन और समुद्री दोनों सीमाओं की बात करें तो चीन का 17 देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है. जिन देशों के साथ चीन के विवाद चल रहे है उनमें से आधे से ज़्यादा अब भारत के नज़दीक आते जा रहे हैं.