रूस से भारत को मिलने वाले एस-400 मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी अपने तय समय पर पूरी नहीं हो सकेगी. इसे भारत की सुरक्षा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. भारत ने 2018 में रूस के साथ 5.43 अरब डॉलर में पांच एस-400 मिसाइल सिस्टम स्क्वाड्रन का समझौता किया था. हाल में ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस की यात्रा भी है. ऐसे में एस-400 की डिलीवरी में देरी को चीन से भी जोड़ा जा रहा है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.