Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन ये युद्ध अभी भी नहीं रुक रहा है. इसी बीच बड़ी जानकारी ये मिल रही है कि यूक्रेन के पास हथियार खत्म होते जा रहे हैं और अमेरिका के पास यूक्रेन को देने के लिए अतिरिक्त हथियार कम पड़ रहे हैं. अमेरिका के पास हथियारों की कमी की बात को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सार्वजनिक रुप से स्वीकार किया है. लेकिन अब अमेरिका ने रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को क्लस्टर बम देने का फैसला किया है.