आगामी 23 अप्रैल को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के जलाभिषेक के भव्य कार्यक्रम में जिन 155 देशों की पवित्र नदियों के जल का उपयोग होगा, उसमें पाकिस्तान की सीमा में बहने वाली रावी (Ravi River) का जल भी शामिल होगा. इतना ही नहीं खास बात ये भी है कई मुस्लिम देशों (Muslim Countries) की पवित्र नदियों का जल अयोध्या पहुंचा है.