गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई हत्या ने हर किसी को चौंका दिया है. अतीक की हत्या में जिस जिगाना पिस्तौल का प्रयोग हुआ है, वह तुर्की में बनती है. यह पिस्तौल भारत में प्रतिबंधित है और इसे काफी सफिस्टकैटिड हथियार माना जाता है.