Narendra Modi News: पीएम मोदी इस महीने के अंत में अमेरिकी यात्रा पर होंगे. बता दें 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी कई बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन- के साथ बैठकें भी की हैं. हालांकि इस बार उन्हें पहली बार आधिकारिक राजयकीय यात्रा के लिए इनवाइट किया गया है. आमतौर पर अमेरिका यह सम्मान अपने करीबी मित्र देशों को ही देता है. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय डिनर (State Dinner) में मोदी की मेजबानी भी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी राजकीय डिनर अमेरिका आने का न्योता देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भारत अलग-अलग स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है.’


भारत अमेरिका के लिए अहमियत रखता है
किर्बी ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि शंगरी ला डायलॉग में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग के बारे में बताया और हम भारत के साथ उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच काफी आर्थिक व्यापार भी हो रहा है. भारत पैसिफिक क्वाड का सदस्य है और भारत इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के मामले में एक अहम सहयोगी है.' उन्होंने कहा कि सिर्फ द्विपक्षीय संबंध ही नहीं बल्कि बहुपक्षीय स्तर पर भी अहमियत रखता है.’


'भारत एक जीवंत लोकतंत्र है
इसके साथ ही किर्बी ने भारत में लोकतंत्र की सेहत को लेकर चिंताओं को खारिज कर दिया. कहा, 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. कोई भी, जिसे आप जानते हैं, जो नई दिल्ली जाता है, वह इसे खुद देख सकता है और निश्चित रूप से, मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और इसकी हालत चर्चा का हिस्सा होगी.'


अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बता दें पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. प्रतिनिधि सभा और सीनेट के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार (2 जून) को यह घोषणा करते हुए कहा, 'अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नेतृत्व की ओर से आपको (प्रधानमंत्री मोदी को) 22 जून को कांग्रेस(संसद) की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है.’ यह दूसरा मौका है जब मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.