डर-ऊपरी बाधा, दरिद्रता से परेशान हैं तो आज कीजिए बरगद से ज्योतिष उपाय, मिलेगा लाभ

सनातन और ज्योतिष परंपरा के साथ ही शकुन शास्त्र भी बरगद से जुड़े कई उपायों का वर्णन करते हैं. अगर आपके जीवन में कोई समस्या है, कोई कष्ट न कट रहा हो तो बरगद के कुछ टोटके या उपाय किए जाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2021, 09:58 AM IST
  • बरगद के वृक्ष के नीचे स्थापित शिवलिंग की रोज पूजा करें, सुखों में कभी कोई कमी नहीं होगी
  • शनिवार को बरगद के पेड़ के नीचे पान-सुपारी और एक सिक्का रख दें, व्यापार में उन्नति होगी
डर-ऊपरी बाधा, दरिद्रता से परेशान हैं तो आज कीजिए बरगद से ज्योतिष उपाय, मिलेगा लाभ

नई दिल्लीः Jyotish Upay: ज्येष्ठ मास की अमावस्या यानी आज वट सावित्री व्रत किया जा रहा है. सनातन परंपरा में इस दिन बरगद वृक्ष की पूजा की जाती है. कई औषधीय गुणों से भरपूर और देवता तुल्य माने जाने वाला बरगद का वृक्ष सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का केंद्र भी माना जाता है. 


आदिम से युग से आज तक इसकी प्रधानता है. इसके प्रमाण सिंध घाटी सभ्यता में भी मिलते हैं. 

यह भी पढ़िएः रात में बुरे सपने आते हैं, ब्यूटी पार्लर नहीं चल पा रहा तो जानिए क्या हैं ज्योतिष उपाय

बरगद के टोटके और उपाय
सनातन और ज्योतिष परंपरा के साथ ही शकुन शास्त्र भी बरगद से जुड़े कई उपायों का वर्णन करते हैं. अगर आपके जीवन में कोई समस्या है, कोई कष्ट न कट रहा हो तो बरगद के कुछ टोटके या उपाय किए जाते हैं. इससे वे समस्याएं दूर हो सकती हैं. जानिए बरगद के किए जाने वाले ज्योतिषीय उपाय-

  1. वट सावित्री व्रत के दिन मन ही मन अपनी मनोकामना कहते हुए वट वृक्ष की पूजा करें और उसके चारों और सूत लपेट दें.
  2. किसी भी शनिवार को बरगद पर हल्दी और केसर चढ़ाने से बिजनेस में तरक्की से योग बन सकते हैं.
  3. अगर घर में कोई ऊपरी हवा की बाधा हो तो अमावस्या पर एक नारियल लाल कपड़े में लपेटकर पूरे घर में से घुमाते हुए बरगद पर जाकर टांग दें. आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
  4. रोज शाम को बरगद के नीचे शुद्ध घी का दीपक लगाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करें. इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है.
  5. किसी मंगलवार को बरगद के 11 पत्ते तोड़कर साफ पानी से धो लें. उन पत्तों पर केसर से श्रीराम लिखकर एक माला बना लें. यह माला हनुमानजी को अर्पित करें.
  6. बरगद के वृक्ष के नीचे स्थापित शिवलिंग की रोज पूजा करें, सुखों में कोई कमी नहीं होगी. 
  7. बरगद या पीपल के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. कभी भय नहीं होगा. 
  8. यदि किसी व्यक्ति का रोग लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है तो तकिया के नीचे बरगद की जड़ रखें, स्वास्थ्य में लाभ मिलने लगेगा.
  9. शनिवार को बरगद के पेड़ के नीचे पान-सुपारी और एक सिक्का रख दें, व्यापार में उन्नति होगी. 
  10. बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से बहुत जल्दी व्यापार में लाभ मिलता है और व्यापार क्षेत्र में रूका हुआ पैसा वापिस मिलता है
  11. बरगद के पेड़ की टहनी घर में रखना शुभ माना जाता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही बरगद की टहनी को कार्यलय में भी रख सकते हैं वहां भी इससे लाभ मिलता है.
  12. बरगद के पेड़ पर सफेद सूत के धागे को 11 बार बांधें और जल अर्पण करें इससे घर की दरिद्रता का नाश होता है.
  13. शनिवार के दिन बरगद के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए इससे बरगद की पूजा का लाभ मिलता है.
  14. गृहक्लेश से परेशान रहते हैं तो बरगद के पेड़ पर कपूर और लोंग जला दें इससे गृहक्लेश से मुक्ति मिलती है.
  15. मंगलवार के दिन 11 बरगद के पत्तों पर हनुमान जी के सिंदूर से राम लिखकर घर में स्थापित करें इसे पूजा स्थान पर भी रख सकते हैं इसका भी लाभ मिलता है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़