Masik Shivratri 2024: कब है मासिक शिवरात्रि? व्रत से पहले जान लें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि: हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है. हालांकि, इस महीने मासिक शिवरात्रि को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है. चलिए जानते हैं कि इस बार मासिक शिवरात्रि 29 या 30 नवंबर में से किस दिन मनाई जाएगी.

सनातन धर्म में भगवान शिव को देवों के देव महादेव माना गया है. भगवान शिव की पूजा को बहुत महत्व है. हर साल महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, लेकिन हर महीने एक मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है. नवंबर महीने की मासिक शिवरात्रि को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन बन रहा है. ऐसे में आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करते हैं. चलिए जानते हैं कि 29 नवंबर या 30 नवंबर किस दिन होगी शिवरात्रि.

1 /5

हिंदू पंचाग के अनुसार नवंबर महीने की में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की शुरुआत 29 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 39 मिनट से हो रही है और इसका समापन अगले दिन 30 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा. इसलिए उदयातिथि के अनुसार इस माह 29 नवंबर 2024 को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा.

2 /5

नवंबर माह की मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त सूर्योदय सुबह 6 बजकर 55 मिनट से शुरू हो रहा है. ब्रह्म मुहूर्त की शुरुआत 5 बजकर 7 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो रही है. व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें.

3 /5

स्नान आदि के बाद हरे रंग के स्वच्छ कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें. फिर आराध्य भगवान शिव के मंदिर में जाकर गंगाजल, फल, फूल और अक्षत चढ़ाकर पूजा करें. पूजा करते समय महादेव के मंत्र का जाप करें और अंत में शिव जी की आरती के साथ पूजा का समापन करें.

4 /5

मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रत करने से महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

5 /5

मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से महादेव अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. इस व्रत को करने से क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार जैसी चीजों पर नियंत्रण होता है और समृद्धि, स्वास्थ्य, और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है.