नई दिल्लीः आज 26 मार्च का दिन आपके लिए नया समय और शुभ तिथि लेकर आया है. आज पापनाशिनी, सुकृति और गोविंद द्वादशी है. हमारे जीवन पर ग्रहों की चाल और गोचर का असर पड़ता है जो कि राशिफल के रूप में सामने आता है. आज की राशि के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष
कोई बड़ा अधिकार मिल सकता है
कोई बड़ा काम करेंगे
माता-पिता आपसे परेशान हो सकते हैं
माता-पिता का आशीर्वाद लें
भगवान विष्णु की पूजा करें
केसर का तिलक लगाएं
वृष
सलाह की सराहना होगी
लोग आपसे विचार विमर्श करेंगे
भाई से अनबन हो सकती है
लोग व्यर्थ परेशान करेंगे
बांस के पात्र का दान करें
मिथुन
सरकारी जुर्माना हो सकता है
कोई इच्छा पूरी हो सकती है
भगवान विष्णु के आगे घी का दीया जलाएं
कर्क
दोस्त के कारण अपमान होगा
घूमने फ़िरने बाहर जा सकते हैं
सेहत का ध्यान रखें
आंवले का दान करें
आंवले के पेड़ को अर्घ्य दें
सिंह
आज का दिन शुभ है
लाभ होने के योग हैं
निवेश का मन बना सकते हैं
भूमि में निवेश करना शुभ रहेगा
मां लक्ष्मी जी को लाल फूल चढ़ाएं
कन्या
किसी से अनबन हो सकती है
पिता-पुत्र में अनबन हो सकती है
कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रहेगा
आज द्वादशी का उपवास रखें
प्रदोष काल में भगवान शिव का अभिषेक करें
तुला
आज दिन थोड़ा भारी रहेगा
काम में शायद ही सफलता मिले
कोई कर्ज़ा चुकाना पड़ सकता है
धन खर्च के योग हैं
खट्टे भोजन का सेवन ना करें
गन्ने के रस से शिव का अभिषेक कर उनकी परिक्रमा करें
वृश्चिक
योग्यता का लाभ मिलेगा
हुनर से पहचान बनेगी
भाइयों से अनबन होगी
मीठे का भोग लगाएं
श्रीकृष्ण के नामों का जप करें
धनु
आज कुछ अलग करना चाहेंगे
रोजमर्रा के काम में मन नहीं लगेगा
धन का उपयोग अच्छे काम में होगा
कफ से जुड़े रोग परेशान करेंगे
मंदिर में खट्टे फलों का दान करें
मकर
बुद्धि आज साथ नहीं देगी
आराम करने के योग हैं
यात्रा में परेशानी हो सकती है
धन खर्च के योग हैं
शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाएं
कुंभ
कहीं बाहर जा सकते हैं
परिवार पर धन खर्च होगा
सेहत बिगड़ सकती है
पानी से बचिएगा
बाहर का पानी न पियें
मीन
सुख-दुख दोनों बना रहेगा
बच्चों की चिंता लगी रहेगी
परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे
शंकर-पार्वती की पूजा करें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.