Daily Panchang 3 मार्च 2021 को कीजिए गणेश जी के ये उपाय, मिलेगी सफलता

अगर आपके कामों में अड़चनें आ रही हैं और न चाहते हुए भी आप जीवन में सबसे पीछे चल रहे हैं तो ऐसे में आपको संकटहर्ता भगवान गणेश की अराधना करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से आपकी दरिद्रता भी दूर होती है और आप जीवन में सफलता की सीढियों पर चढ़ते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2021, 07:30 AM IST
  • शाम 5:45 से 6:16 तक शुभ मुहूर्त है.
  • दोपहर 12:33 से 01:59 तक राहुकाल
Daily Panchang 3 मार्च 2021 को कीजिए गणेश जी के ये उपाय, मिलेगी सफलता

नई दिल्लीः आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज 03 मार्च 2021 और दिन बुधवार है. शाम 5:45 से 6:16 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय कोई भी कार्य करें, सब शुभ होगा. बुधवार का दिन है, आज से महादेव के पुत्र भगवान गणेश की आराधना कीजिए. सारे कार्य सफल होंगें.


सनातन संस्कृति में पंचांग के अनुसार ही जीवन में हर काम किए जाते हैं. आज के पंचांग में क्या है खास, पूरी जानकारी दे रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

दिन- बुधवार
महीना- फाल्गुन, कृष्ण पक्ष
तिथि- पंचमी

आज का नक्षत्र-
आज स्वाति नक्षत्र है.

आज का योग- स्वाति नक्षत्र के साथ ध्रुव योग है. 

शुभ मुहूर्त
शाम 5:45 से 6:16 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय कोई भी कार्य करें, सब शुभ होगा. 
राहुकाल
आज का राहुकाल दोपहर 12:33 से 01:59 तक है. इस दौरान कोई शुभ काम न करें

आज कीजिए महादेव पुत्र की पूजा
अगर आपके कामों में अड़चनें आ रही हैं और न चाहते हुए भी आप जीवन में सबसे पीछे चल रहे हैं तो ऐसे में आपको संकटहर्ता भगवान गणेश की अराधना करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से आपकी दरिद्रता भी दूर होती है और आप जीवन में सफलता की सीढियों पर चढ़ते हैं. 

सनातन धर्म में हर वार और हर दिन की कोई न कोई अहमियत होती है. सप्ताह के सभी वार किसी न किसी भगवान से जोड़े जाते हैं और उस दिन संबंधित भगवान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है. बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की सच्चे दिल से जो भी पूजा करता है उसके सारे विघ्न दूर हो जाते हैं. 

ये उपाय जरूर कीजिए
गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये आपको गणेश रुद्राक्ष धारण करना चाहिये. गणेश रुद्राक्ष धारण करके जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.  यदि आप कोई बड़ी सफलता चाहते हैं या किसी लंबी परेशानी से आप जूझ रहे हैं और उसे दूर करना चाहते हैं तो आपको हर बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाना चाहिये.

गणेश जी के मंदिर में जाकर आपको सात बुधवार तक गुड़ का भोग गणेश जी को लगाना चाहिये.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़