नई दिल्ली: Gupta Navratri July 2021: हिन्दू धर्म में आषाढ़ माह का विशेष महत्व है. कई त्योहार व व्रतों के अलावा इसी माह में गुप्त नवरात्रि का साधना उत्सव भी मनाया जाता है. ज्ञात दो नवरात्रि चैत्र नवरात्रि और अश्विन माह की नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, वहीं दूसरी ओर गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है.
ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.
गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri) का मुहूर्त
गुप्त नवरात्र का पर्व रविवार, 11 जुलाई को शुरू होगा और आषाढ़ शुक्ल नवमी, रविवार, 18 जुलाई 2021 तक मनाया जाएगा. इस बार गुप्त नवरात्र पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो कि सुबह 5:31 बजे से रात्रि 2:22 तक रहेगा और उस दिन रवि पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है, जो कि गुप्त नवरात्र में कलश स्थापना पर सभी कार्य सिद्ध करेगा. इस बार नवरात्र 8 दिन की होगी, क्योंकि षष्टी और सप्तमी तिथि एक ही दिन होने के कारण सप्तमी तिथि का क्षय हुआ है.
घटस्थापना का शुभ समय
लाभ और अमृत का चौघड़िया प्रातः काल 9.08 मिनट से शुरू होकर 12.32 मिनट तक रहेगा.
अभिजित मुहूर्त- दिन में 12.05 मिनट से 12.59 मिनट तक रहेगा.
मां को ऐसे करें तैयार
मां दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले मां की एक प्रतिमा या चित्र मंदिर में रखें. मां की इस तस्वीर को लाल रंग के वस्त्र में रखें और मां पर लाल रंग की ही चुनरी भी चढ़ाएं.
आइए जानते हैं कि मां दुर्गा की पूजा में क्या सामग्री रखें-
आम के पत्ते
चावल
दुर्गा सप्तशती की किताब
लाल कलावा
गंगा जल
चंदन
नारियल
कपूर
जौ के बीच
मिट्टी का बर्तन
गुलाल
सुपारी
पान के पत्ते
लौंग
इलायची
यह भी पढ़िएः मासिक शिवरात्रि पर कीजिए नवग्रह शांति के महाज्योतिष उपाय, बदल जाएगी किस्मत
मां के इन स्वरूपों की होती है पूजा
देवी दुर्गा सूक्ष्म जगत में दस महाविद्या हैं. सृष्टि के कल्याण के लिए उन्होंने अलग-अलग समय अलग स्वरूपों में अवतार लिया और प्रकट हुईं. तंत्र साधना की कुंजी भी माता के पास है. गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा जिन स्वरूपों की पूजा होती है वह इस प्रकार हैं-
मां कालिके
तारा देवी
त्रिपुर सुंदरी
भुवनेश्वरी
माता छिन्नमस्ता
त्रिपुर भैरवी
मां धूम्रवती
माता बगलामुखी
मातंगी
कमला देवी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.